सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगाएगा हर घर

By: Feb 2nd, 2017 12:15 am

newsशिमला —  प्रदेश के हर घर को सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगाने के लिए एक विशेष अभियान प्रदेश में चलेगा। हाल ही में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल को चार पुरस्कार मिलने के बाद आम जनता को इस अभियान से जोड़ने की कवायद शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को इस काम के लिए आठ लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है, जिससे चार स्थानों पर जनता को एकत्र कर उन्हें समझाया जाएगा कि सोलर रूफटॉप का उनको क्या लाभ है। सोलर रूफटॉप घर की छत पर लग सकता है और इसके लिए केंद्र सरकार लोगों को 70 फीसदी की सबसिडी भी प्रदान करती है। आम जनता को एक किलोवाट का सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए केवल 24 हजार रुपए प्रति किलोवॉट की दर से पैसा चुकता करना होता है, जबकि शेष धनराशि केंद्र सरकार वहन करती है। केंद्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हिम ऊर्जा को आठ लाख रुपए की राशि जारी की है, जिससे यहां चार स्थानों पर कान्फ्रेंस की जाएगी। इसमें जनता के नुमाइंदों को भी जोड़ा जाएगा और आम जनता को भी जुटाया जाएगा। हिम ऊर्जा के साथ ऊर्जा विभाग के विशेषज्ञ और बिजली बोर्ड के अधिकारी इसमें शामिल होंगे। प्रत्येक स्थान पर इस कान्फ्रेंस के लिए दो लाख रुपए का बजट रखा गया है। वहीं बिजली बोर्ड इसके लिए लोगों को एनओसी प्रदान करता है। एनओसी मिलने के बाद हिम ऊर्जा द्वारा चयनित कंपनियां रूफटॉप प्लांट लगाती हैं। उधर, बोर्ड को रूफटॉप की बिजली लेनी होती है। जितनी बिजली व्यक्ति खर्च करता है, उसके अलावा बची बिजली को बोर्ड लेता है। इसकी एवज में लोगों को वहां से पैसा भी मिल सकता है। बताया जाता है कि बोर्ड की तरफ से इसमें अधिक गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, क्योंकि उनके माध्यम से मामले नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने में बोर्ड का सहयोग भी लिया जाएगा।

यहां होंगे आयोजन

जिन स्थानों पर जनता को जागरूक किया जाएगा, उनमें धर्मशाला, शिमला, हमीरपुर और कुल्लू को चुना गया है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इन चारों स्थानों को इनाम भी दिया गया है। यहां पर लोग और अधिक जागरूक हों और अधिक से अधिक संख्या में वह सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन करेंगे यही सोचा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App