स्टूडेंट्स को नशे से दूर रहने की प्रेरणा

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  बद्दी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन कंटीनी मंढीर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर खूब वाहवाही बटोरी। पंजाबी टीवी चैनल के इस चर्चित इंवेट का आयोजन डीन छात्र कल्याण विभाग प्रो. विनय भाटिया की देखरेख में हुआ। जबकि प्रोग्राम डायरेक्टर सुभाष सैणी, एंकर रवनीत सिंह ने कार्यक्रम का हिस्सा बने स्टूडेंट्स की प्रतिभाओं को कैमरे में कैद किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करना चाहिए। प्रो. विनय भाटिया ने अपने संबोधन में स्टूडेंट्स को इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचली संस्कृति को उभारने के लिए शुभकामनाएं दी व उनका मनोबल बढ़ाया। भाटिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचल की संस्कृति को प्रर्दशित किया, जिसमें नाटी व अन्य लोकगीत व नृत्य भी शामिल है। एंकर रवनीत सिंह ने यूनिवर्सिटी परिसर में मजाकिया माहौल बनाते हुए सभी छात्रों व शिक्षकों की राय को जाना और उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर एमएससी कैमिस्ट्री की स्टूडेंट्स प्रीत इंद्र कौर ने सभी स्टूडेंट्स को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इसके बाद सिविल विभाग के शिक्षक गिरीश शर्मा ने फिली कलाकार नाना पाटेकर व अमरीश पुरी की मिमिक्री करके खूब तालियां बटोरी। इस दौरान सिविल विभाग के ही शिक्षक अरूण बाबा ने भांगडा डालकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय की छात्रों ने मशहूर पंजाबी लोकनाच गिद्दा डालकर किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App