हादसों ने निगली छह जानें

By: Feb 16th, 2017 12:15 am

newsnewsरिकांगपियो— निचार संपर्क मार्ग पर मंगलवार देर शाम आल्टो के-टेन कार के 250 मीटर खाई में लुढ़कने से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। आल्टो (एचपी-26ए-1380) लिंक मार्ग से भावानगर से निचार की ओर जा रही थी। हादसा मंगलवार देर शाम करीब 7:30 के करीब हुआ। मृतकों की पहचना चालक पंकज आनंद (22) गांव आनस नित्थर तहसील निरमंड जिला कुल्लू, दीपक मोयान (24 तरांडा थाच किन्नौर, मोहित नेगी (23) चौरा किन्नौर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी व पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। मंगलवार रात ही तीनों शवों को घटनास्थल से निकालकर पोस्टमाटर्म के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर पहंुचाया गया। बुधवार को पोस्टमाटर्म करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी निचार मदन सिंह, भावानगर थाने से एएसआई जय सिंह, मुख्य आरक्षी शशि, मुख्य आरक्षी पवन ठाकुर, सिपाई जितेंद्र, रोहित, कपिल, प्रेम, पूर्व प्रधान सुगरा बलवंत सिंह नेगी, उपप्रधान सुगरा राकेश नेगी, भावानगर, कंगोस, कफोर, बारो, पौंडा, बरी, शिलानी व निचार सहित आसपास गांवों के लोगों राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ने भी रात को ही घटनास्थल का दौरा किया व मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपए की राहत राशि दी गई। डीएसपी किन्नौर बीडी भाटिया ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हाटकोटी-पांवटा रोड पर आल्टो लुढ़की

तीन ने तोड़ा दम, दो गंभीर रूप से जख्मी

newsशिलाई— हाटकोटी-पांवटा एनएच पर उतरी गांव के लोहरांह में बुधवार सुबह एक आल्टो कार के 150 फुट खाई में लुढ़कने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दो घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक जख्मी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई से प्रथम उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जामना गांव से शिलाई की ओर आ रही आल्टो कार (यूके-07एके-0830) राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उतरी गांव के समीप लोहरांह मे अनियंत्रित होकर 150 फुट खाई में जा गिरी। हादसे में भवान सिंह गांव जामना (58), नोमी देवी (55) गांव जामना की घटना स्थल पर मौत हो गई थी, जबकि इसी गांव के राजेंद्र सिंह (35) ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों की पहचान जामना निवासी जानकी देवी पत्नी (50) भवान सिंह, बालादेवी (48) पत्नी रण सिंह गांव जामना के रूप में हुई है। शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी दुलाराम ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से कार्यालय कानूनगो संतराम तोमर व कंवर सिंह नेगी ने मृतकों के आश्रितों को दस-दस हजार तथा घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत राशि जारी कर दी है। शिलाई के स्थानीय विधायक बलदेव सिंह तोमर, जिला परिषद सिरमौर के जिला अध्यक्ष दलीप सिंह ने घटना पर गहरा शोक प्रकट की है तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App