133 रुपए टांका मारते धरा कंडक्टर

By: Feb 11th, 2017 12:40 am

एक बार फिर एचआरटीसी का प्रशिक्षु परिचालक शिकंजे में

newsमंडी  – प्रदेश में प्रशिक्षु परिचालकों द्वारा निगम की बसों में यात्रियों को टिकट न दिए जाने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रशिक्षु परिचालक द्वारा यात्रियों को टिकट न दिए जाने का मंडी में अब एक नया मामला आया है। यह मामला हमीरपुर-धर्मपुर संधोल रूट पर जा रही एक एचआरटीसी की बस में संधोल के समीप ही पेश आया, जब परिवहन निगम की ओर से गठित एक दस्ते ने बस में चैकिंग की तो प्रशिक्षु परिचालक द्वारा यात्रियों को टिकट न देने की बात सामने आई। इंस्पेक्शन दस्ते ने इस संबंध में निगम के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर से धर्मपुर वाया संधोल बस आ रही थी। संधोल से दो किलोमीटर की दूरी पर 33 केवी के पास परिवहन विभाग के चैकिंग दस्ते ने बस को रोका और पाया कि 24 सवारियां फुल थीं और एक हाफ सवारी थी। इसमें सात सवारियां बिना टिकट के ही थीं। चैकिंग के लिए आई टीम ने बिना टिकट के सफर कर रही सवारियों से पूछताछ भी की तो उन्होंने कहा कि परिचालक ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जबकि उन्होंने पैसे दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सवारियों का कुल किराया करीब 133 रुपए बनता था। इंस्पेक्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बिना टिकट के सवारियां पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश कर दी है। टीम में इंस्पेक्टर दलीप कुमार, रमेश चंद और जगजीत सिंह शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App