24 स्कूलों में लगेंगी बायोमीट्रिक मशीन

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

मंडी – मंडी जिला के 24 स्कूलों में दूसरे चरण के दौरान बायोमीट्रिक मशीनें लगेंगी। उक्त स्कूलों में जल्द ही कर्मचारी बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें चयनित स्कूलों के उन कर्मचारियों को विभाग के पोर्टल पर अपना बायोडाटा पंजीकृत करवाना होगा, ताकि उन कर्मचारियों को हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन आधार एनवेल्ड बायोमीट्रिक अटेंडेंट्स सिस्टम (एईबीएएस) के माध्यम से ऑनलाइन लगाई जा सके। कर्मचारियों को विभाग के पोर्टल पर  आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस व सैशन,  जन्म तिथि, मोबाइल व जेपीजी पासफोर्ट साइज का फोटो लोड करना होगा। कर्मचारियों को उक्त प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर समस्त प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिन स्कूलों के कर्मचारी अपना विवरण पंजीकरण से वंचित रह जाएंगे। उक्त लापरवाही के लिए कर्मचारी स्वयं उतरदायी होंगे। वहीं विभाग बायोमीट्रिक मशीन चयनित स्कूलों को जारी करने से पहले कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देगा, ताकि कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें कि मंडी उच्च शिक्षा विभाग ने पहले चरण में मंडी जिला के 19 स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन स्थापित कर दी है। जबकि इस दौरान दो स्कूल वंचित रह गए थे, जिन्हें दूसरे चरण में मशीनें जारी की जा रही हैं। वहीं अब दूसरे चरण में विभाग 24 स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने जा रहा है।

एक सप्ताह में करें बायोडाटा लोड

इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी अशोक शर्मा का कहना है कि दूसरे चरण के दौरान 24 स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि चयनित स्कूलों के कर्मचारी विभाग के पोर्टल पर अपना बायोडाटा एक सप्ताह के भीतर अपलोड करें।

इन स्कूलों को मिलेगी बायोमीट्रिक मशीनें

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला, मझवाड़, रंधाड़ा, पंडोह, कटौला, बरियारा, धर्मपुर, जंजैहली,  जड़ोल (जंजैहली),  जड़ोल (सुंदरनगर) गुम्मा, कनैड, चौंतड़ा, भराडू,  कोलनी ढलवान, धंग्यारा, दरवार थाच, भांबला, बालीचौकी, बीसी थाच, नगवांई और ननावां शामिल है।  वहीं पहले चरण के दौरान वंचित रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल व कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में भी बायोमीट्रिक मशीनें जारी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App