25 प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाणपत्र

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा पोशना पंचायत के ब्रौ गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। एसजेवीएन के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए। ठाकुर ने उपस्थित प्रशिक्षणाथियों को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देकर आर्थिक रूप से सशक्त करना है। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक मनमोहन वर्मा, जिला परिषद सदस्य शशि कटोच, पोशना पंचायत प्रधान इंद्रा देवी, उप प्रबंधक कौशल्या नेगी, हिमकॉन प्रबंधक विनीत सहगल, प्रशिक्षक कुमारी सपना और सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। जिला परिषद सदस्य शशि कटोच और प्रधान इंद्रा देवी ने इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसजेवीएन और रामपुर एचपीएस का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App