28.17 करोड़ से मिलेगा पानी

By: Feb 20th, 2017 12:02 am

हिसार के 15 गांवों के 17 जलघरों को स्थायी पेयजल की मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़  —  हरियाणा में 17 जलघरों को पंपिंग द्वारा पानी प्रदान करने की योजनाओं के लिए 28.17 करोड़ रुपए की दो परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बताया कि 13 जलघरों के लिए पंपिंग द्वारा पानी का प्रबंध करने के लिए 21.17 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। पंपिंग द्वारा जिन गांवों के लिए पानी का प्रबंध किया जाएगा, उनमें आरडी 12558-एल बरवाला ब्रांच से खेड़ी जालव, खेड़ी लोचब, नाड़ा, किन्नर, राखी-खास व राखी-शाहपुर तथा बालसमंद बं्रांच आरडी-25263 से खरकड़ी, चैनत, मैजद, सुंदर सब-ब्रांच आरडी-109031-आर से उगलान, भकलाना, धर्मखेड़ी तथा जिला हिसार में सुंदर ब्रांच आरडी-150137-एल से मदनहेड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला हिसार में बालसमंद ब्रांच आरडी 42800-एल से गांव नियाना, खरड़ अलीपुर, कुलाना और मैय्यड़ के चार जल घरों के लिए पंपिंग द्वारा कच्चे पानी का प्रबंध करने हेतु लगभग सात करोड़ रुपए का प्रबंध किया गया है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि इन 13 जलघरों के लिए नहर तंत्र से पानी की सतत् उपलब्धता बिंदू से कच्चा पानी प्रदान करने के लिए शुरू की गई पहली परियोजना को नाबार्ड से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को तीन वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा और इस परियोजना से 60-214 व्यक्तियों की वर्तमान आबादी और 30 वर्षों की 90,324 व्यक्तियों की भावी आबादी लाभान्वित होगी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से जिला हिसार के 15 गांवों को स्थायी पेयजल का एक स्रोत उपलब्ध हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस समय गांव नियाना, खरड़ अलीपुर, कुलाना और मैय्यड़ गांवों के चार जलघरों को जिला हिसार की विभिन्न नहरों या माइनरों से पानी मिलता था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को तीन वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App