30 हजार रिश्वत लेते धरा जेई

By: Feb 18th, 2017 12:15 am

ठेकेदार की शिकायत पर आईपीएच के कनिष्ठ अभियंता पर कार्रवाई

newsधर्मशाला   — राज्य सतकर्ता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने शुक्रवार को धर्मशाला में तैनात आईपीएच के एक जेई को एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जेई ने ठेकेदार से विल पास करवाने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी। संबंधित काम में इतनी कमाई न होने से परेशान ठेकेदार ने जेई के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत कर दी। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आईपीएच विभाग में कार्यरत जेई धर्मशाला उपमंडल में तैनात है। आरोपी ने ठेकेदार को रिश्वत देने के लिए दाड़ी में अपने सरकारी क्वार्टर के बाहर बुलाया था। ठेकेदार का आरोप था कि जो काम पूरा कर दिया था उसकी पेमेंट नहीं हो रही थी। बिल करीब एक माह पहले दे दिए थे, लेकिन कई चक्कर काटने के बावजूद बिल पास नहीं हो रहे थे। ठेकेदार द्वारा जब भी बिल पास करने की बात की जाती तो जेई पहले टालमटोल करता और बाद में उसने रिश्वत की मांग कर डाली। इसके बाद ठेकेदार ने परेशान होकर विजिलेंस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। आरोपी जई को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

नोटबंदी के बाद भी नहीं सुधरे हालात

नोटबंदी के बाद भी कालेधन से काम चलाने वाले लोग नहीं सुधर रहे हैं। मंडी में जज के बाद अब अच्छी कमाई करने वाले जई ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पर कालिख पोतने का काम किया है, जिससे अन्य कर्मचारी भी शर्मशार हो रहे हैं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वत खोरों के खिलाफ कड़े कानून बनने चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App