पाक से जुडे़ जाकिर के तार

By: Feb 21st, 2017 12:03 am

तफ्तीश में प्रवर्तन निदेशालय का अंदेशा, दाउद की ओर भी ईशारा कर रही जांच

newsमुंबई – जाकिर नाइक के एनजीओ के मुख्य वित्तीय अधिकारी आमिर गजदार की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले की तफ्तीश के सूत्र पाकिस्तान से जुड़ते हुए दिख रहे हैं। जाकिर के गैर-सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच फिलहाल पाकिस्तान और दाऊद गिरोह की ओर मुड़ गई है। अगर आशंकाएं सही साबित हुईं, तो यह भारत में सक्रिय बड़े हवाला कारोबार में से एक हो सकता है। ईडी फिलहाल कराची के कुछ कारोबारियों की पड़ताल कर रहा है। ये कारोबारी दाऊद के करीबी बताए जाते हैं। इन कारोबारियों ने हाल ही में नाइक के एनजीओ के बैंक खातों में काफी पैसा डाला था। जांच में आए इस नए मोड़ पर नाइक और आईआरएफ अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि गजदार पाकिस्तान और दुबई से होने वाले वित्तीय लेनदेन को संभालता था। अधिकारियों का कहना है कि आईआरएफ की ओर से इन फंडिंग्स के स्रोत को छुपाने की कोशिश भी की गई। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या सामाजिक कार्यों से जुड़े संगठन की आड़ में जाकिर नाइक के एनजीओ का पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के साथ कोई संबंध था? दाऊद इब्राहिम के करीबी समझे जाने वाले कारोबारियों ने नाइक के संगठन में पैसा ट्रांसफर किया। इस पहलू की भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यह पैसा गैरकानूनी तरीके से सऊदी अरब, ब्रिटेन और कुछ छोटे अफ्रीकी देशों से रूट करके आईआरएफ के खातों में भेजा गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App