आठ को गरजेंगे एचआरटीसी पेंशनर

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने-अपने परिवारों और जिनकी बेटियों के विवाह निर्धारित हुए हैं, वे शिमला में आठ मार्च को होने वाले धरना प्रदर्शन में जाएंगे। एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच का कहना है कि तीन माह की पेंशन से वे महरूम हैं और घर का गुजर-बसर करना मुश्किलों भरा हो गया है। पेंशनरों का कहना है कि कई पेंशनरों के बच्चों के विवाह तय हो गए हैं, लेकिन तीन माह से पेंशन न मिलने से विवाह कार्य करवाने में वे भारी परेशानी झेल रहे हैं, जबकि स्कूलों के शैक्षणिक सत्र संपन्न होने के बाद आगामी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए भी पेंशनरों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मंच ने बैठक में निगम प्रबंधन व सरकार से पुरजोर मांग की है कि अपना सारी जीवन निगम की सेवा में लगाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुध ली जाए और पेंशन भुगतान जल्द करते हुए पेंशन भुगतान का स्थायी प्रबंध किया जाए, ताकि पेंशनरों को राहत मिल सके। एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान बाबू राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंच के प्रदेश सचिव रामस्वरूप चौधरी, उपाध्यक्ष जयकिशन राणा, सिकंदर सिंह, रामप्रकाश, बचना राम, रामरतन, कर्म चंद, धर्मपाल, सुरिंद्र सिंह, भागा राम, जयपाल, गरीब राम, हंसराज, हेमराज, प्रीतम चंद आदि उपस्थित रहे। मंच के प्रदेश सचिव रामस्वरूप चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन राणा व नालागढ़ इकाई अध्यक्ष बाबू राम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे पेंशनरों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन न मिलने से आहत और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में नालागढ़ से भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App