आस्ट्रिया में चमकेंगे विशेष खिलाड़ी

By: Mar 7th, 2017 12:05 am

स्पेशल ओलंपिक में हिमाचल के 18 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्त्व

newsशिमला/धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्पैशल खिलाडि़यों का 18 सदस्यीय सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। हिमाचल खिलाड़ी 7 से 12 मार्च तक दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। दिल्ली में 13 मार्च को खिलाड़ी वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए आस्ट्रिया रवाना होंगे। सोमवार को शिमला में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए जा रहे खिलाडि़यों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। वर्ल्ड विंटर गेम्स में प्रदेश से 18 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 8 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा टीम कोच व आफिशल स्टाफ भी दिल्ली रवाना हुआ। वर्ल्ड विंटर गेम्स 15 मार्च से आस्ट्रियार में आरंभ होगी जो 25 मार्च तक चलेगी। हिमाचल के खिलाड़ी में बीते वर्ष खेली गई वर्ल्ड गेम्स में कई पदकों पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस वर्ष भी हिमाचल के खिलाडि़यों से कई पदकों की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। जिला कांगड़ा के दो प्रतिभागी बेदी गांव के राजेश कुमार फ्लौर बॉल और कलेड़ गांव की ज्योति बाला स्नो शुंईग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। विशेष ओलपिंक विशेष आवश्यकता वाले खिलाडि़यों के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी भाग लेते हैं। देश के कुल 126 विशेष आवश्यकता वाले खिलाड़ी और ऑफिशियल देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आस्ट्रिया रवाना होंगे। कॉर्ड की राष्ट्रीय निदेशिका पदमश्री डा. क्षमा मौत्रे ने स्पेशल बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई देकर आगामी समय में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

ये दिखाएंगे जौहर…

वर्ल्ड विंटर गेम्स में प्रदेश से 18 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। प्रदेश में वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए चयनित खिलाडि़यों में दीपक, शिवांजलि, नजमा, पूजा, जसविंद्र, उषा, राजेश, ज्योति, ठाकुर दास, कुनाल सूद, शिखा रानी, संजय, कंचन, महेश, मेघा, इंदु, संजय व गीता शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App