इंटे्रक्शन सेशन की प्रशंसा

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

बीबीएन – बद्दी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित प्रबंधोत्सव-2017 का प्रथम दिवस शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहा। इस दोदिवसीय आयोजन का शुभारंभ एशियन कंकरीट एडं सीमेंट लिमिटेड उद्योग के एमडी हरीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बद्दी विश्वविद्यालय के वीसी डा. शक्ति कुमार, गवर्निंग बाडी के सचिव गौरव झुनझुनवाला, डीन आईआईपीपी राजेंद्र गुलेरिया, डीन एसएमएस एंड डीन अकादमिक डा. जार्ज थामस, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. विनय भाटिया, डीन फार्र्मेसी डा. टीआर भारद्वाज, डीएन एसओएस डा. विजेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे। इस आयोजन में उत्तर भारत के कई कालेजों व विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस आयोजन का मकसद छात्रों को अपनी प्रतिभा दर्शाने एवं प्रबंध ज्ञान को अपने व्यावहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना पेश कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जहां शैक्षिणक, सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा हस्तकला प्रदर्शनी रही, वहीं उद्योग जगत की नामी हस्तियों का स्टूडेंट्स के साथ प्रबंधन विषय पर इंटे्रक्शन सेशन भी खूब सराहा गया। उद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचली नाटी, राजस्थानी लोक नृत्य, एकल गान, भांगड़ा, बैंड परफार्मंेस के जरिए प्रतिभागियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बद्दी यूनिवर्सिटी के वीसी डा. शक्ति कुमार, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. जार्ज थॉमस व राजेंद्र गुलेरिया ने इस आयोजन का गवाह बने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और सहयोग के लिए आभार जताया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App