उत्कृष्ट कार्य पर महिलाओं को मिलेगा सम्मान

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

कंडाघाट— विकास खंड कंडाघाट में एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छ शक्ति सप्ताह को लेकर बुधवार को कंडाघाट एसडीएम नीलम दुल्टा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा विशेष रूप से उपस्थित थे। बुधवार की इस बैठक में दौरान एसडीएम कंडाघाट सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने विकास खंड कंडाघाट में  एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छ शक्ति सप्ताह की प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एसडीएम कंडाघाट  नीलम दुल्टा ने बताया कि विकास खंड कंडाघाट में एक हफ्ते तक चलने वाले स्वच्छ शक्ति सप्ताह एक से आठ मार्च तक चलेगा। पहले दिन स्वच्छता के अंर्तगत जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, वहीं दूसरे दिन स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाआें द्वारा डोर-टू-डोर दौरा किया जाएगा, वहीं तीसरे दिन ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत पंचायत के लोगों को सूखे गड्ढे व केंचुए की खाद को बनाने के लिए गड्ढे  बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं चौथे दिन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। पांचवें दिन ब्लाक व ग्राम स्तर की लड़कियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में उन महिलाआें को मुख्यातिथि बनाया जाएगा, जिन महिलाओं को स्वच्छता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया है, वहीं इस सप्ताह के छठे दिन उपमंडल कंडाघाट के स्कूलों में लड़कियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूल की लड़कियों द्वारा स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, वहीं सातवें दिन पंचायत की प्रधानों जिन्होंने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत कार्य किया है, उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, वहीं आठवें दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्लाक व पंचायत स्तर पर स्वच्छ शक्ति सप्ताह द्वारा महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App