एटीएम बंद, लोगों को खली पैसों की कमी

By: Mar 2nd, 2017 12:01 am

कुल्लू —  कुल्लू शहर में बुधवार को कई एटीएम दिनभर बंद रहीं इस कारण लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ीं। एटीएम में पैसे न निकल पाने के चलते एक बार फिर लोगों को नोटबंदी की मार झेलनी पड़ी। अधिकतर एटीएम बंद होने के चलते लोग घंटों यहां सभी एटीएम के चक्कर काटते रहे, लेकिन फिर भी लोगों को एटीएम से पैसे नहीं  मिल पाए। एटीएम से पैसे न निकल पाने के चलते यहां सबसे अधिक दिक्कत अभिभावकों को झेलनी पड़ी। अभिभावक शैलेंद्र कुमार व उनकी पत्नी आकांक्षा ठाकुर ने बताया कि बुधवार को उन्हें स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के साथ-साथ नई किताबें भी लेनी थीं। जब वे एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए तो उन्हें एटीएम से पैसे न मिल पाने के चलते दोपहर तक काफी दिक्कत झेलनी पड़ीं। उन्हें पैसे किसी भी एटीएम से नहीं मिल पाए। अभिभावकों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से एटीएम की हालत काफी अधिक खस्ता हो गई है। कभी भी अच्छे से एटीएम चलते नहीं है। एटीएम में अब पैसे भी कम होते हैं, जो कि दो घंटों के बीच ही खत्म हो जाते है। लोगों की मानें तो आज सभी लोग एटीएम का ही अधिकतर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बैंक की शाखाओं को चाहिए कि वे एटीएम भी अधिक संख्या में खोले, ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत पैसे निकालने को लेकर न रहे। यही नहीं, एटीएम की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है। यहां एक उपभोक्ता जब पैसे निकालता है तो दूसरे की बारी में एटीएम बंद हो जाती है और ऐरर बताता है। बुधवार को तेज बारिश में भी लोग एटीएम की लाइनों में खड़े रहे। जहां पर एटीएम से पैसे न निकल पाने के चलते लोगों को हताश होना पड़ा है। लोगों ने बैंक के अधिकारियों से एटीएमको बदलकर उनकी जगह पर नए मशीनें लगाने की भी गुहार लगाई है। यहां शहर के अनेकों एटीएम की हालत भी खस्ता हो चुकी है। जो कि दोपहर बाद खराब हो जाते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App