एसपी ने जांचा अंब थाना

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

NEWSअंब – एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने गुरुवार को अंब थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना में रिकार्ड व रख-रखाब बारे जानकारी ली। एसपी अनुपम शर्मा ने थाना में समन सही ढंग से वितरण न हो पाने के चलते पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में समन सही ढंग से वितरण किए जाएं, अन्यथा दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने थाना प्रभारी मोहन रावत के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अंब क्षेत्र में 25 प्रतिशत तक अपराध पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि अंब क्षेत्र को एक महीने में नशा मुक्त किया जाएगा। यातायात नियमों की अवहेलना व नशा करके वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 16 ऑनलाइन की शिकायतें आ चुकी है, जिनमें सभी को निपटाया जा चुका है। उन्होंने थाना प्रभारी मोहन रावत की बढि़या कारगुजारी पर उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App