‘गार्डन ऑफ लव’ बढ़ाएगा आत्मविश्वास

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsनगरोटा बगवां – कांगड़ा के सरकारी स्कूली में बच्चों को भाषाई ज्ञान देने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कांगड़ा की एक अराजपत्रित संस्था ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं । कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत धर्मशाला के बिजनेस मास्टर के तत्त्वावधान में गार्डन ऑफ लव नामक संस्था सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ो और बढ़ो कार्यक्रम के तहत मुख्य धारा में लाएगी । इस बारे में संस्था ने नगरोटा बगवां के कायस्थ बाड़ी स्थित सरकारी प्रारंभिक स्कूल को गोद लिया है। संस्था के अध्यक्ष कर्ण शर्मा ने बताया कि वे अपने सहयोगियों के साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे निम्न तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को न केवल भाषाई ज्ञान से ओत-प्रोत कर उनमें आत्मविश्वास विकसित करेंगे,  उनका कहना है कि बच्चों को हिंदी के अलावा अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषाओं में भी बोलचाल के योग्य बनाया जाएगा तथा उनके ज्ञानवर्धन के लिए भी गतिविधियां चलाई जाएंगी । इस दौरान संस्था ने निजी तथा सरकारी स्कूलों के बीच की खाई को दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं अपनी और से उपलब्ध करवाने तथा स्वयंसेवकों के माध्यम से बच्चों को उचित वातावरण उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

देश-विदेश के योग्य शिक्षक देंगे सेवाएं

संस्था ने दावा किया है कि इसके लिए देश-विदेश से योग्य व शिक्षित तथा बाल मानसिकता के विशेषज्ञ स्वयंसेवियों की सेवाएं ली जाएंगी । संस्था के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्होंने क्षेत्र के न्यूनतम दो सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने का लक्ष्य चुना है, जिसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं । उन्होंने अभिभावकों के साथ काउंसिलिंग कर योजना को आगे बढ़ाने तथा उन्हें सरकारी संस्थानों की ओर प्रेरित करने की भी बात कही ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App