चंदपुर में खुला वेदांता स्कूल

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

टाहलीवाल — हरोली क्षेत्र के चंदपुर में रविवार को वेदांता इंटरनेशल स्कूल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्वामी हरिदास महाराज बीटन ने विशेष तौर पर शिरकत की। स्वामी हरीदास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का अहम महत्त्व है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें संजोए रखने में सभी लोग अपनी भूमिका निभाएं। स्कूल में प्री नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर बच्चों के लिए बेबी शो का भी आयोजन किया गया। इसमें एक से पांच वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्यातिथि ने प्रमाण पत्र व आकर्षक इनाम भी वितरित किए। स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन बंसल ने बताया कि स्कूल में बच्चों को सीबीएसई सिलेबस के तहत पढाई करवाई जाएगी। प्री नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक कुल 100 बच्चों को ही दाखिला दिया जाएगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए हर कक्षा में 25 बच्चों को ही रखा जाएगा। स्कूल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, सेंट पिट, खेल मैदान, स्कैपिंग आदि की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों की रोजाना स्कूल में सुबह के समय योगा क्लासेज भी लगाई जाएगी। इसके अलावा सारा भवन कम्प्यूराइज्ड है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बौद्धिक स्तर को निखारने के लिए समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक भ्रमण भी करवाए जाएंगे, इसके लिए अभिभावकों से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल में पहले 50 विद्यार्थियों की दाखिला फीस नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 100 बच्चों के दाखिले के आवेदन पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर यशपाल ठाकुर, चेयरमैन देवभूमि संस्थान भूपिंद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन राजेश जिंदल, परमिंद्र शर्मा, राकेश कौशल, आरसी तनेजा, प्रो. राम कुमार, रजत शर्मा, राकेश बंसल आदि गणमान्य उपस्थित थे।

बच्चों को हर सुविधा

स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों की देखभाल के लिए स्पोर्टिंग स्टाफ भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया जाएगा। बच्चों को घर से स्कूल लाने व छोड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा भी है। वर्ष भर के दौरान विभिन्न एक्टिविटिज के माध्यम से बच्चों को अपने रीति-रिवाजों, धार्मिक त्योहारों, महत्त्वपूर्ण दिवसों के बारे में सिखाया जाएगा। बच्चों के अलावा अभिभावकों के लिए भी काउंसिलिंग व प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App