चार सड़क हादसों में नौ की मौत

By: Mar 10th, 2017 12:15 am

चंबा में दो शिक्षकों सहित पंचायत उपप्रधान की सांसें थमीं; कोटखाई में कार-बोलेरो लुढ़की, चार की जान गई

newsबनीखेत, ठियोग,चंडी   – हिमाचल में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई।  पहला हादसा जिला चंबा के बनीखेत में पेश आया। यहां चंबा- खैरी मार्ग पर एक मारुति कार के अनियंत्रित होकर नाले में  गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में भुनाड़ पंचायत के उपप्रधान के अलावा एक जेबीटी व सीएचटी अध्यापक शामिल हैं। कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को सीएचसी बाथरी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुंडला से भुनाड की ओर जा रही  कार(एचपी- 73- 1872) चमेरा- एक की टनल से कुछ आगे  अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान अशोक कुमार पुत्र दीवान चंद वासी गांव मटोला, ज्ञासो राम पुत्र मंगतू वासी गांव भुनाड़, शमाउदीन पुत्र महीद हाल उपप्रधान भुनाड पंचायत के तौर पर की गई है। दुर्घटना में घायल कुलदीप पुत्र माधो राम वासी गांव भुनाड की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो कि शिक्षा विभाग में ही चपरासी के पद पर कार्यरत है। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने खैरी मार्ग पर कार के नाले में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने और एक के घायल होने की पुष्टि की है। उधर, कोटखाई के खनेटी में सवाल नाला खनेटी के पास एक मारुति कार (एचपी 09सी-3685)सड़क से करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी, जिससे  तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल अवस्था में कोटखाई सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। इसमें मरने वालों में राम भक्ति पत्नी रामचंद गांव पुजाली (55)  रामचंद पुत्र साधु राम (60)  देसराज पुत्र गौरी नंद गांव क्यारी कोटखाई  शामिल है, जबकि सीता राम चालक पुत्र जानसीराम गांव बघार कोटखाई का रहने वाला है। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना  गुरुवार सुबह की है, जब ये लोग  खनेटी की ओर आ रहे थ, तभी इनकी गाड़ी  खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।  पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा खनेटी के तहत बघा कैंची के पास बोलेरो  सड़क से नीचे करीब 60 मीटर खाई में जा गिरी,जिसमें पीडब्ल्यूडी  में चालक के पद पर कार्यरत गुलाब सिंह पुत्र मोहन लाल गांव लौहाट की मौत हो गई । वह विभाग की बोलेरो गाड़ी (एचपी-10 बी-9107) में सवार होकर कोटखाई की ओर जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। वहीं, जिला सोलन के तहत कुठाड़ के समीप श्यामाघाट में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई।  पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन  शुरू कर दी है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जाडवा का मोहन लाल सेंट्रो (एचपी 15ए-9021) में बैठकर जा रहा था। जब वह कुठाड़ के समीप श्यामाघाट पहुंचा तो गाड़ी  अनियंत्रित होकर 25 फुट  सड़क से  नीचे जा गिरी। दुर्घटना के बाद मोहन लाल व उसके दो वर्षीय पोते को उपचार के लिए धर्मपुर अस्पताल लाया गया। यहां पर मोहन लाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पोते की हालत गंभीर होने की वजह से पीजीआई रैफर कर दिया गया , लेकिन उसकी भी मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App