ट्रैफिक-असामाजिक तत्त्वों पर नकेल कसेगी पुलिस

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

बीबीएन, नालागढ़ – नालागढ़ में अब हर जगह पर पुलिस जवान ड्यूटी पर नजर आएगा, जो जहां यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएगा, अपितु असामाजिक तत्त्वों पर भी पैनी नजर रखेंगे। यही नहीं पुलिस कर्मियों की शैक्षणिक संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों व बैंक परिसर में भी अपनी ड्यूटियां सुनिश्चित बनाई गई है, जबकि मुख्य मार्गों व चौकों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए है कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, वहीं असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सके। नालागढ़ पुलिस की आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के बाबा बर्फानी चौक में यातायात नियंत्रण को लेकर एक पुलिस जवान तैनात रहेगा, ताकि शहर में यातायात पर नियंत्रण लग सके, वहीं जिला प्रशासन के आदेशों पर भी सख्ती से अनुपालना हो सके। यही नहीं कालका व रोपड़ चौक में यातायात के दबाव को लेकर निर्णय लिया गया है कि बद्दी की ओर से आने वाले वाहन पुलिस स्टेशन के पास से निकलने वाले स्लिप रोड से गुजरेंगे, जबकि रोपड़ मार्ग की ओर से आने वाले वाहन रोपड़ चौक से होते हुए जाएंगे। यानी वन-वे ट्रैफिक की स्लिप रोड पर की गई व्यवस्था के अनुरूप ही यहां वाहन चलेंगे। नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर बैंकों के पास सुबह 10 से सायं पांच बजे तक, चौंकीवाला में सुबह आठ से 11 और सायं चार से आठ बजे, नालागढ़ कालेज में सुबह, मिनी सचिवालय परिसर के सामने, रोपड़ चौक, कालका चौक व रामशहर चौक के अलावा खरूणी चौक में सुबह आठ से 11 और सायं चार से आठ बजे तक एक-एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है, जो ट्रैफिक व्यवस्था सहित शरारती तत्वों पर नकेल कसेंगे। इसके अलावा नालागढ़ शहर व शहीद भगत सिंह पार्क में सायं चार से आठ बजे तक गश्त अभियान को मजबूत बनाया गया है। डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल अरोड़ा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने, शरारती तत्वों पर नकेल कसने के अलावा नशे के सेवन में वाहन चलाने वालों पर पुलिस और कड़ी कार्रवाई करेगी, जिसके तहत पुलिस कर्मियों की जिम्मेवारियों को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App