तारुण का मॉडल नेशनल के लिए सिलेक्ट

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsसोलन – सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्ज सोलन की जमा दो (मेडिकल) की छात्रा तारुण शर्मा का मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। सोलन एससीईआरटी में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में तारुण शर्मा के मॉडल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। तारुण शर्मा ने आपदा प्रबंधन पर अपनी गाइड हितैषी शर्मा के देखरेख में मॉडल तैयार किया है। तारुण ने मॉडल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि बाढ़ आने की स्थिति में हम अपना बचाव कैसे कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए सेंसर सिस्टम लगाया है, जिससे रेड लेबल से अधिक जलभराव होने पर सेंसर का अलार्म लोगों को खतरे के बारे में अगाह करेगा। इसमें पब्लिक एडरेस सिस्टम भी बनाया गया है। पहले लेबल से अधिक पानी आने पर दूसरा साउंड सिस्टम होगा, जिसमें पहले से ज्यादा साउंड होगी और लोग सुरक्षित क्षेत्र में जाएंगे। तीसरे लेबल पर पानी आने से पहले दोनों सिस्टम से ज्यादा तेज सायरन बजेगा और लाइट भी होगी। साथ ही आपदा में फंसे लोगों के लिए फोलिंग पुल, पुलिंग सिस्टम और आरकेमेर्डिज के सिद्धांत के आधार पर लोटरिंग हाउस को भी अपने मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App