थरजून में लालपरी पर बैन

By: Mar 1st, 2017 12:01 am

चैलचौक  – मंडी जिला की थरजून पंचायत में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग गया है। पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर न ही अब शराब परोसा जाएगा और न ही बीड़ी सिगरेट सहित नशे की कोई सामग्री और न ही कोई सार्वजनिक स्थान पर ताश खेल सकता है। इसकी अवहेलना करने पर अब संबंधित व्यक्ति को दस हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। यह फैसला थरजून पंचायत की आम सभा की बैठक में यहां की जनता ने सर्वसम्मति से लिया।  स्थानीय पंचायत की प्रधान जबना चौहान की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा की बैठक में पंचायत के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए ।  पंचायत में शादी-विवाह सहित किसी भी समारोह में अब कोई भी व्याक्ति शराब न ही पी सकता हैं और न ही परोस सकेगा ऐसा करने पर उसे बीस हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी माता लंबोदरी के मंदिर में भी अब पूजा के दौरान शराब की धार की जगह घी चढ़ाया जाएगा । पंचायत के इस फैसले से पूजा के दौरान शराब चढ़ाने की सदियों से चली आ रही परंपरा टूटेगी  और नशा मुक्ति की ओर एक नई पहल होगी। पंचायत में शराब पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव महिला मंडल थरजून की प्रधान गंगा ठाकुर ने रखा, जिस पर  बैठक में मौजूद 141 परिवार के सदस्यों ने सहमति जताकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया । यही नहीं आम सभा की इस बैठक में जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए भी अहम फैसला लिया गया। बैठक में जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की गई,  जिसे सर्वसम्मति से पारित कर आग पर काबू पाने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियां गठित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया ।  स्थानीय पंचायत की प्रधान जबना चौहान ने बताया कि पंचायत ने   क्षेत्र में फैल रहे नशे के जाल से युवा पीढ़ी को दूर रखने व पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने इसके लिए पंचायतवासियों का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App