देहरादून में अंग्रेजी लेखक को सम्मान

By: Mar 21st, 2017 12:01 am

देहरादून —  उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने रविवार को राजभवन में बुद्धिजीवियों के समागम के बीच अंग्रेजी के सुविख्यात लेखक को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. पाल ने स्टीफन ऑल्टर की रचनाओं में पहाड़ों विशेषतः हिमालय के प्रति झलकते प्रेम का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी होते हुए भी‘स्टीफन’वास्तव में उत्तराखंडी हैं। इनका जन्म मसूरी में हुआ, उन्होंने वुड स्टाक स्कूल, मसूरी में स्कूली शिक्षा ली। डा. पाल ने ‘ऑल द वे टू हैवन’ तथा जिम कार्बेट पर लिखी पुस्तक ‘ इन द जंगल ऑफ द नाइट’ का विशेष रूप से उल्लेख किया। लेखकों, शिक्षाविदों, पत्रकारों तथा देहरादून के कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में राज्यपाल ने स्टीफन ऑल्टर को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने दिसंबर 2016 से राजभवन में प्रतिष्ठित, लोकप्रिय लेखकों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू की है, जिसके तहत शहर के बुद्धिजीवियों को अपने अनुभवों और विचारों को साझा करने का एक बेहतर मंच मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App