नलवाड की तैयारियां जोरों पर

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

नेरचौक —  जिला स्तरीय ऐतिहासिक नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भंगरोटू ऐतिहासिक नलवाड़ मेले का आयोजन 14-20 मार्च तक किया जाना है। उपमंडाधिकारी बल्ह ने मेले के आयोजन के लिए तीन मार्च को स्थानीय विभाग व संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की रूपरेखा तैयार करेंगे। विदित रहे कि  गत 23 वर्षों से वजूद खो चुके नलवाड़ मेले के आयोजन का बीड़ा स्थानीय लोगों ने उठा रखा था और बहुत ही बेहतरीन ढंग से मेले का आयोजन करवाया जा रहा है।  स्थानीय लोगों की रुचि और स्थानीय विधायक व आबकारी एवं प्रधानमंत्री प्रकाश चौधरी ने पंचायत स्तरीय इस मेले को जिला स्तरीय करवाने के लिए प्रयास किए। राजाओं के समय से आयोजित होने वाले इस मेले में उम्दा किस्म के बैल किसानों को खरीदने व देखने को मिलते थे, लेकिन वक्त की चकाचौंध व खेतीबाड़ी के स्वरूप में बदलाव आने के कारण मेला खत्म होने के कगार पर पहुंच गया। उधर, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने बताया कि संस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। भंगरोटू नलवाड़ मेले को जिला स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है। मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App