नूरपुर आईटीआई ओवरआल चैंपियन

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

newsनूरपुर – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में आयोजित जिला स्तरीय राजकीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया, इसमें सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सर्किल नूरपुर के अधीक्षण अभियंता हरिपाल सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता कांगड़ा जिला स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष एसके लखनपाल ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि हरिपाल सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई नूरपुर को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। इसमें कबड्डी प्रतियोगिता आईटीआई नूरपुर विजेता व आईटीआई सल्याणा उपविजेता, बास्केटबाल प्रतियोगिता आईटीआई नूरपुर विजेता व आईटीआई शाहपुर उप विजेता। खो-खो में आईटीआई नूरपुर विजेता व आईटीआई धर्मशाला उपविजेता रहा। वालीबाल में आईटीआई शाहपुर विजेता व आईटीआई धर्मशाला उपविजेता रहा। हाई जंप आईटीआई शाहपुर के आनंद पहले स्थान पर, नूरपुर के रजत दूसरे व आईटीआई डाडासीबा के रोहित तीसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप में आईटीआई नूरपुर के रजत पहले, नूरपुर के युगांश दूसरे व आईटीआई सल्याणा के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो में आईटीआई नूरपुर के उपेंद्र पहले व  राजेंद्र दूसरे तथा आईटीआई धमेटा के गौरव तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में आईटीआई नूरपुर के राजेंद्र पहले व उपेंद्र दूसरे तथा आईटीआई धमेटा के गौरव तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में आईटीआई नूरपुर के उपेंद्र पहले व  राजेंद्र दूसरे तथा आईटीआई तलबार लाहडू के अतुल तीसरे स्थान पर रहे। लांग जंप में आईटीआई नूरपुर के रजत पहले , डाडासीबा के रोहित दूसरे तथा नूरपुर के संदीप तीसरे स्थान पर रहे। आईटीआई नूरपुर के राजेंद्र को बैस्ट एथलीट घोषित किया गया। मार्चपास्ट में आईटीआई नूरपुर पहले स्थान पर आईटीआई बैजनाथ दूसरे स्थान पर व आईटीआई शाहपुर तीसरे स्थान पर रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App