नेरचौक की नाक में दम

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक के अंतर्गत आने वाले रत्ती वार्ड में कूड़ा-कचरा खुले में फेंका जा रहा है। नेरचौक को नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद प्रशासन कूड़ा-कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए प्रयासरत है। जहां प्रशासन शहर को साफ -सुथरा रखने के लिए कई योजनाओं को क्रियांवित करने में जुटा है, ताकि जिससे कि शहर गंदगी मुक्त रह सके, लेकिन नगर परिषद में हालात कुछ और ही बने हुए हैं। अभी हाल ही में नगर परिषद ने घर-द्वार से कूड़ा-कचरा उठाने की योजना को अमली जामा पहनाया है, लेकिन योजना अभी सही ढंग से शुरू भी नहीं हुई है। अभी भी लोग कूड़ा-कचरा खुले में फेंकने में डटे हुए हैं।  हालांकि कुछ क्षेत्रों में नगर परिषद की गाडि़या कूड़ा-कचरा उठाने के लिए लगाई गई हैं। किंतु रत्ती वार्ड नंबर 1 में पुल के समीप व खड्ड में रोजाना सैंकड़ों लोगों को कूड़ा फेंकते हुए देखा जा सकता हैं, जिससे प्रतीत होता है कि स्थानीय लोग सफाई व्यवस्था के प्रति सरकार द्वारा चलाए गए स्वछता अभियान के प्रति अभी तक जागरूक नहीं हो पाए हैं। प्रशासन की ओर से जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग खुले में कचरा फैंक रहे हैं। वहीं राहगीरों को रत्ती पुल से गुजरने पर बदबू का सामना करना पड़ रहा है। विदित रहे कि कुछ ही दूरी पर नागरिक अस्पताल रत्ती भी स्थित है, जहां समस्त बल्ह घाटी की जनता स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने हेतु आते हैं। चिन्हित स्थानों पर कूड़ा-कचरा न फेंकने के बोर्ड लगाने के उपरांत भी लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। लोग सफाई व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। उधर, उर्वशी वालिया और  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नेरचौक ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने गाड़ी बजाय गाड़ी वाले को कूड़ा-कचरा दें व शहर को साफ -सुथरा रखने में मदद करे। कचरा खुले में फेंकने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने लोगों को शहर को साफ रखने के लिए सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App