नोबेल पुरस्कार विजेता पर हुई लेक्चर-पोस्टर स्पर्धा

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

सोलन — विज्ञान दिवस के मौके पर शूलिनी विश्वविद्यालय में साइंस विषय पर  देश के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता पर लेक्चर व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उर्वशी, शगुन, सप्तऋषि और आनंद ने 10,000 रुपए का पहला पुरस्कार जीता। अजय शर्मा को 5,000 रुपए का दूसरा पुरस्कार और शुभम, अभिषेक, मोहम्मद खालिद और शलभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘असक्षम व्यक्तियों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ था। जिसके लिए विश्वविद्यालय के सभी डिपार्टमेंट से 50 से भी ज्यादा प्रविष्टियों आई हैं। इस दौरान शूलिनी के सभी लैब छात्रों के लिए खुले थे, ताकि वह जाकर देख सकें कि विश्वविद्यालय में किस प्रकार का अनुसंधान किया जा रहा। 28 फरवरी के दिन ही विजेता चंद्रशेखर वेंकट रमन ने अपनी ऐतिहासिक खोज की थी, जिसके लिए बाद में उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। भारत में यह दिन हर साल, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के प्रोफेसर डा. पीके. अहलुवालिया ने इस मौके पर शूलिनी विश्वविद्यालय में ‘विज्ञान दिवस लेक्चर’ दिया। डा. सीवी रमन पर आधारित इस लेक्चर में उन्होंने डॉ रमन के बचपन, शिक्षा, उनके विज्ञान के सर्वोच्च सम्मान हासिल करने तक के सफर पर चर्चा की। छात्रों को संबोधित करते हुए डा. अहलुवालिया ने कहा कि रमन एक विनम्र लेकिन एक बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति थे, क्योंकि वह आम लोगों को भी अपनी खोज के बारे में समझा सकते थे। डॉ. अहलुवालिया ने छात्रों से आग्रह किया कि वह विज्ञान में अनुसंधान करें , क्योंकि विज्ञान में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रतिमान परिवर्तन करने की शक्ति है। शूलिनी विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. पीके खोसला ने इस अवसर पर डा. रमन कि खोज का वर्तमान समय में महत्त्व बताया और विज्ञान के श्रेत्र में किए जा सकने वाले अपार शोध पर भी प्रकाश डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App