पंचकूला में लोगों ने किया महादान

By: Mar 8th, 2017 12:02 am

पंचकूला  —  शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा दुख निवारण समागम सेक्टर-पांच शालीमार ग्राऊंड में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने रक्तदान किया। भगवान लक्ष्मी नारायण धाम नई दिल्ली के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में 220 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। दो दिन चले रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने बताया कि सबसे पहले रक्तदाताओं को बैज लगाए गए। चेयरमैन राकेश संगर और प्रवक्ता रमेश नारंग ने बताया कि  रक्त की बहुत कमी होती जा रही है और इस कमी को पूरा करने के लिए कांवड़ महासंघ की ओर से लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें ट्राइसिटी के विभिन्न कोनों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि किसी को भी रक्त के लिए जूझना न पड़े। राकेश संगर ने लोगों से अपील की कि जीवन के मूल्य को समझते हुए रक्तदान अवश्य करें। रक्त की कमी के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App