पंजाब ने सुधारा हिमाचल भी सीखे

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

(सुरेश कुमार, योल)

पंजाब में सरकार बनते ही अमरेंदर सिंह ने कई अच्छे फैसले लिए हैं। पहला तो नशे पर प्रहार करते हुए पंजाब में ठेकों की संख्या घटाने के उद्देश्य से एनएच के 500 मीटर के दायरे में ठेके हटाने का निर्णय लिया है। हिमाचल में समाचार यह कि सरकार हाई-वे से 500 मीटर के दायरे में ठेकों को रखने के लिए कोर्ट में अपील कर रही है। हिमाचल में कई गांवों की महिलाएं शराबबंदी के लिए लामबंद हो रही हैं और सरकार शराबखोरी को बढ़ावा दे रही है। सरकार के लिए राजस्व जरूरी है या प्रदेश की खुशहाली। अमरेंदर सरकार का दूसरा निर्णय है कि वहां कोई गाडि़यों पर लाल बत्ती नहीं लगाएगा। हमारी विधानसभा में कितना ही वक्त इसी बहस में निकल जाता है कि माननीयों की गाड़ी पर बत्तियां बड़ी जरूरी हैं। सरकारें दोनों ही राज्यों में एक ही दल की हैं, लेकिन रंग-ढंग दोनों के ही अलग-अलग। प्रदेश को यदि ठेकों के राजस्व से ही चलाना है, तो जनकल्याण की बातें नहीं होनी चाहिएं। नेता सांस्कृतिक संध्याओं पर भाषण देते हैं-मेले हमारी संस्कृति हैं और उन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता मुंबइया कलाकारों को दी जाती है। उसके बाद अपने पहाड़ी कलाकारों को दो हजार रुपए थमाए जाते हैं और बाहरी कलाकार को छह लाख रुपए दिए जाते हैं। नेता ऐसे हैं, तो हिमाचल ऐसा ही होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App