परवाणू में हफ्ते में बदलो खराब मीटर

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

परवाणू  —  हिमुडा परवाणू ने अपने पेयजल उपभोक्ताओं को एक सप्ताह  के अंदर खराब पडे़ पेयजल मीटर बदलने को कहा है। अगर तय समयसीमा के अंदर उपभोक्ताओं ने खराब पडे़ मीटर नहीं बदले तो हिमुडा बिना नोटिस के कनेक्शन काट देगा। गौरतलब हो कि परवाणू के लोगों को पेयजल सप्लाई हिमुडा विभाग करता है। विभाग न केवल अपनी हाउसिंग कॉलोनी में पेयजल सप्लाई करता है, इसके साथ लगती टकसाल पंचायत के कुछ एरिया में निजी कनेक्शन धारकों को भी पेयजल उपलब्ध करवाता है। औद्योगिक शहर के सेक्टर-एक, दो, तीन, चार, पांच व छह में स्थित सरकारी विभागों को भी हिमुडा अपनी पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। हिमुडा परवाणू के जेई राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि परवाणू में 79 घरेलू व11 कमर्शियल कनेक्शनधारक ऐसे है, जिनके पेयजल कनेक्शनों के मीटर खराब पडे़ हुए है, जिसमें अधिकतर सरकारी विभागों के कनेक्शन है। विभाग ने कई बार उक्त कनेक्शनधारकों को अपने पेयजल मीटरों को बदलने के लिए कहा था, लेकिन कनेक्शन धारकों ने हिमुडा के आदेश को नजरंदाज करने से हिमुडा को प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व उठाना पड़ रहा है, जिससे हिमुडा की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। ऐसे में हिमुडा ने उपभोक्ताओं को सात दिन का अल्टीमेटम दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App