पशुओं से भरा ट्रक दबोचा

By: Mar 28th, 2017 12:02 am

मोरनी में पशु तस्करी के शक पर घेरे, पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद छोड़े

मोरनी – मोरनी इलाके के नदी पार के इलाके में सोमवार को घंटों अफ रातफरी व हड़कंप का माहौल रहा। कुछ ट्रकों का पीछा करते सराह पुलिस को देख कर लोगों में किसी बड़ी घटना का अंदेशा फैल गया। लोगों को पता चला कि कुछ तस्कर बूचड़खानों के लिए गउओं व बैलों को ले कर जा रहे हैं। लोगों ने वाहनों को घेर लिया। इतने में पीछा करती सराहां पुलिस वहां पर पहुंच गई। किसी ने आनन फ ानन में मोरनी पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर दो राज्यों की पुलिस ने वाहन के कागज जांचे। मौके पर इस दौरान बढ़ती भीड़ को लेकर मोरनी पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अपील की, जिसके बाद लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने वाहन से गउओं बैलों को उतरवा कर मालिक से कागजात लिए, जिनमें सारे पशु पुलिस को सुंदरनगर की मंडी से खरीदे हुए मिले, जिस पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद वाहन व पशुओं को छोड़ दिया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलदीप राणा ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में हिमाचल से पशु लेकर कुछ लोग हरियाणा की सीमा में घुस रहे हैं। उनके पीछे हिमाचल पुलिस भी लगी है, जिस पर लोगों ने वाहन को घेर लिया। बाद में मोरनी व हिमाचल पुलिस ने लोगों को शांत कर पूरे मामले की जांच-परख की। यहां पर गाड़ी में सवार व्यक्ति ने सभी गउओं व बैल सुंदरनगर से खरीद कर लाने के प्रमाण पेश किए। गौरतलब है कि कुछ अरसा पहले ऐसे ही हिमाचल में कुछ पशु तस्करों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App