पांचवां दिन : बारिश जारी

By: Mar 12th, 2017 12:05 am

कुल्लू – जिला कुल्लू में पिछले करीब पांच दिन से हो रही लगातार बारिश व बर्फबारी का क्रम अभी भी जारी है। शनिवार को भी जिलाभर में भारी बारिश जारी रही। हालांकि सुबह के समय मौसम कुछ देर के लिए साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद हुई तेज बारिश से एक बार फिर समूची घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं, ऊझी घाटी में भी ठंड बढ़ जाने के चलते यहां दिनभर लोग घरों में ही तंदूर के आगे दुबके रहे।  दोपहर बाद यहां बारिश के साथ-साथ मनाली, नग्गर, पतलीकूहल व आसपास के क्षेत्रों में ताजा हिमपात भी  हुआ, वहीं सोलंगनाला व रोहतांग में भी ताजा बर्फबारी के बाद से समूची घाटी में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। शनिवार को  ताजा हिमपात के बीच सोलंगनाला में देश-विदेश से आए सैलानियों ने यहां बर्फ के फाहोें के बीच फोटो लेने का जमकर लुत्फ उठाया। बर्फबारी को देखने के लिए शनिवार को छुट्टी के चलते मनाली में भारी संख्या में सैलानी पहुंच।  सैलानियों की आवाजाही के बढ़ते ही यहां पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा सुबह से दोपहर तक रहा। वहीं, हामटा भी सैलानी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जहां पर स्थानीय लोग भी स्की खेलने का आनंद ले रहे हैं। सैलानी भी स्थानीय लोगों के साथ  साहसिक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। वहीं, हामटा के समीप बने इग्लू को भी निहारने का यहां सैलानी जमकर आनंद ले रहे हैं। इस बार हामटा में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों के लिए इग्लू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को कुल्लू में छोटी होली के चलते भी बारिश के बीच लोगों ने होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया। शनिवार को रोहतांग, सोलंगनाला सहित अन्य क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात  हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App