पाब-मानल में 190 मामले निपटाए

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

नाहन — नाहन में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में भाग न लेने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । यह उद्गार उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बुधवार को शिलाई उपमंडल के गांव पाब-मानल में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए आयोजित जिला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान  लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व तत्परता के साथ करना चाहिए और छुटपुट समस्याऐं जो उनके क्षेत्राधिकार में आती है उसका निपटारा समयबद्ध किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न समस्याओं का संबधित विभाग के अधिकारी 15 दिन में निपटारा सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अपने कार्य के लिए बार बार जिला अथवा उप मंडल कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों व  कार्यक्रमों का निष्पादन अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से किया जाता है और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को फील्ड में जाना होगा और लोगों के कार्यों का मौके पर निपटारा करना होगाए तभी सरकार का सुशासन प्रदान करने का संकल्प पूरा होगा । उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 224 मामले विभिन्न विभागों से संबधित प्रस्तुत किए गए जिनमें से 190 का निपटारा मौके पर किया गया और शेष मामलों को संबधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किए गए । इसके अतिरिक्त शिविर में छः हलफिया बयानए दो भू-इंतकाल और 150 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए । उन्होंने इस अवसर पर लोगों को मुस्कान कार्यक्त्रम के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने गांव की स्वच्छता को देखते हुए लोगो को बधाई दी और कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को जीवनशैली का एक हिस्सा मानना होगा तभी गांव में स्वच्छता बनी रहेगी और गंदगी से किसी प्रकार की बीमारी  फैलने की संभावना भी उत्पन्न नहीं होगी । इस अवसर पर कार्यकारी एसडीएम शिलाई माया राम शर्मा ने प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस शिविर में इस क्षेत्र की छः पंचायतों जिनमें पाब-मानल, कूंहट, शिलाइ, कोटी उतरऊ और अशयाड़ी पंचायत  के लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया । इससे पहले स्थानीय पंचायत प्रधान भवान सिंह ने उपायुक्त सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और शिविर आयोजन के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा जनकल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं बारे लोगों को जानकारी दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App