प्रदेश-केंद्र को चार दिन का अल्टीमेटम

By: Mar 8th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर —  फोरलेन प्रभावित एवं विस्थापित समिति के महासचिव व पूर्व सैनिक मदन लाल शर्मा ने बिलासपुर जिला प्रशासन पर जायजा मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को कहलूर कांप्लेक्स में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिला प्रशासन व फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी उनकी जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। आरटीआई से मिली सूचनाओं से तय है कि उपरोक्त कार्य मौखिक रूप से हुआ है, जिससे अब यह भी साबित हो गया है कि इस सड़क निर्माण में भारी धांधली हुई है। समिति की ओर से जिला प्रशासन और केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी चार दिन तक उन्हें सकारात्मक हल नहीं मिलता है, तो समिति देश के 545 सांसदों को काले झंडे पार्सल करेगी। मदन लाल शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर, 2016 को समिति और जिला प्रशासन की बैठक हुई थी, जिसमें कंपनी द्वारा वांछित दस्तावेज के जवाब में एनएचएआई के तहसीलदार का कहना है कि फोरलेन का कार्य समयबद्ध होने के कारण व भारत सरकार द्वारा इसे समय पर निपटाने बारे परियोजना निदेशक द्वारा समय-समय पर दी गई जबानी हिदायतों के अनुसार केवल अधिग्रहीत भूमि का इश्तखराज ही निकाला गया था, परंतु भू-स्वामियों के जबानी अनुरोध व माननीय उपायुक्त महोदय के निर्देशों जो विभिन्न बैठकों में जबानी दिए गए की अनुपालना में बाकि मांदा रकवा की फील्ड बुक तैयार की गई है। तहसीलदार एनएचएआई का जवाब है कि जहां तक तीन-डी की अधिसूचना से पहले ततीमा व फील्ड बुक तैयार करने का प्रश्न है, तो यह गलती से एक-दो बीघा रकवा का पूर्ण इश्तखराज में अंतर सही पाया गया था। मदन लाल शर्मा ने कहा कि तहसीलदार ने स्वयं माना है कि यह काम मौखिक रूप से हुआ है, मसलन पूरा काम फर्जी है। उन्होंने कहा कि उक्त बैठक को बीते अढ़ाई महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन प्रशासन विलेज रेवेन्यू मैप, कलर्ड मैप, लैंड एक्यूजिशन प्लान, निशानदेही व इंतकाल आदि के दस्तावेज मुहैया करवाने में असमर्थ साबित हुआ है। मदन लाल शर्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार नियम के तहत तहसीलदार घुमारवीं से मिली जानकारी के तहत कहा गया है कि एक्ट के अनुसार भूमि के अभिलेख के दुरुस्ती के लिए पहले डी-नोटिफाइड फिर दुरुस्ती होगी, तत्पश्चात उसे दोबारा अधिसूचित (नोटिफाइड) किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति अपने हकों को लेकर रहेगी, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App