प्रश्नपत्र चुराने वाले नहीं बचेंगे

By: Mar 15th, 2017 12:01 am

सदन में बोले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पुलिस कर रही जांच

शिमला —  जमा दो के फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि इसके दोषियों पर कार्रवाई तो होकर ही रहेगी। सदन में एक लिखित वक्तव्य में बताया कि 13 मार्च को दोपहर 12ः54 बजे सायं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार से ई-मेल के माध्यम से सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड को सूचित किया गया कि 12 मार्च की रात को प्रधानाचार्य के कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर रखी हुई डबल लॉक स्टील की अलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे गए जमा दो कक्षा के भौतिक विज्ञान के 60 पेपर तथा कम्प्यूटर साइंस के 60 पेपरों के पैकेट चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना की सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस पोस्ट निचार के प्रभारी को पत्र संख्या 828 द्वारा दी। इसके साथ यह भी सूचित किया गया कि प्रधानाचार्य के कमरे से भौतिक विज्ञान की 52 तथा दसवीं कक्षा के गणित विषय की 44 उत्तर पुस्तिकाएं भी ट्रंक तोड़कर चोरी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और तफतीश जारी है। अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अपराधियों का पता करने की कोशिश में लगी है। बोर्ड कार्यालय में सूचना प्राप्त होने पर अध्यक्ष शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो कक्षा के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा जो 14 मार्च को प्रातः नौ से 12 बजे के बीच आयोजित की गई थी, को परीक्षा नियमावली के नियम 2.1.1 के प्रावधानों के अंतर्गत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश के सभी 1846 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा रद्द कर दी गई है, जिसकी सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर दे दी गई। बोर्ड में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को सूचना दी गई। सभी परीक्षा केंद्रों के प्राध्यापकों, प्रधानाचार्यों को भी ई-मेल से परीक्षा के रद्द होने की सूचना दी गई।

जल्द तय होगा शेड्यूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन से संबंधित प्रणाली के अंतर्गत जारी किए गए अनुदेशों में यह प्रावधान है कि प्रश्न पत्रों को स्कूल के प्रधानाचार्य के कक्ष में उसकी सुपुर्दगी में डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाए। यही प्रणाली बोर्ड में पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। भौतिक विज्ञान विषय की रद्द की गई परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर अधिसूचित की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक को दोषी पाए जाने वाले स्टाफ के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। बोर्ड द्वारा भी उपसचिव संचालन के स्तर पर आंतरिक जांच आदेशित की जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App