फारूक-पीडीपी नेता ने भरा परचा

By: Mar 21st, 2017 12:02 am

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए नौ अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

 श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता नाजीर अहमद खान ने भी श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर नौ अप्रैल को मतदान होगा। नेकां के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और नेकां एवं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता डा. अब्दुल्ला के साथ थे। उन्होंने श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। नेकां और कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की थी और गठबंधन के तहत डा. अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट, जबकि गुलाम अहमद मीर अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उधर, पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ श्री खान ने श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री खान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और इस सीट पर नेकां के उम्मीदवार डा. फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App