फौजी ने खुद को मारी गोली

By: Mar 27th, 2017 12:01 am

पठानकोट में तैनात था नयनादेवी के धरा गांव का कुलदीप

पठानकोट, बिलासपुर —  पठानकोट में सेना के जवान ने अपनी ही रायफल से गोली दागकर सुसाइड कर लिया।  डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि  सैनिक की पहचान नायक कुलदीप सिंह निवासी बिलासपुर  रूप में हुई। कुलदीप सिंह  इन दिनों पठानकोट में डोगरा बाटलियन में तैनात था। वह रविवार  सुबह चार  बजे क्यूआरटी पैट्रोलिंग पर ड्यूटी पर था। उसके साथी उसके आने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह नहीं आया तो साथी सैनिकों ने उसकी तलाश शुरू कर दी तथा  उच्चाधिकारियों को सूचित किया। तलाश के दौरान वह बैरक के सामने बने गड्डे में पड़ा था।  पास ही उसकी   रायफल पड़ी थी। जवान के माथे पर गोली लगने के बाद आर-पार हो चुकी थी।  डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने शव, रायफल तथा गोली का खोल कब्जे में लेकर अधिकारियों के बयानों के आधार पर  धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई कर शुरू कर दी है,वहीं परिवार को सूचित कर दिया गया है। उधर,नयनादेवी विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण निवासी सैनिक की मौत की खबर पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा  गई। जानकारी के अनुसार   नयनादेवी की ग्राम पंचायत स्वाहण के भारतीय सेना में कार्यरत धरा गांव निवासी जवान कुलदीप  (40)  पुत्र मौजी राम की रविवार सुबह पठानकोट में मौत हो गई। रविवार को परिजनों को आर्मी हैडक्वार्टर पठानकोट से फोन के माध्यम से यह सूचना मिली है। शव के देर रात तक यहां पहुंचने की उम्मीद है। कुलदीप अपने पीछे पत्नी अनीता देवी व लड़का मोहित व लड़की मनीषा को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी डेढ़ माह पूर्व ही पड़ोसी गांव बैहल के सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन में तैनात शिव कुमार की भी ऐसी ही परिस्थितियों में जम्मू शहर के छन्नी हिम्मत इलाके में मौत हो चुकी है,जबकि अब कुलदीप की मौत की खबर आई है। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App