बद्दी की तीन दवाइयां घटिया

By: Mar 9th, 2017 12:30 am

सीडीएससीओ के मानकों पर खरा नहीं उतर पाई मेडिसिन

newsबीबीएन— हिमाचल के तीन नामी दवा उद्योगों में निर्मित दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतर पाई हैं। ये दवाएं बद्दी के दवा उद्योगों में निर्मित हुई हैं। यह खुलासा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की जांच में हुआ है। सीडीएससीओ द्वारा जारी फरवरी माह के ड्रग अलर्ट के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में निर्मित 17 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। फेल हुई दवाओं में एंटीबायोटिक  ,डायबिटीज, एंटी एलर्जिक, पेन किलर की दवाएं शामिल हैं। दवा महानियंत्रक ने संबंधित राज्यों के दवा नियंत्रकों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, इसी कड़ी में हिमाचल के ड्रग कंट्रोलर ने संबंधित दवा कंपनियों को बाजार से फेल हुए दवा उत्पादों का पूरा बैच उठाने की हिदायतें जारी कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अपनी नियमित जांच के दौरान फरवरी माह में देश के विभिन्न राज्यों से दवाइयों के सैंपल जांच के लिए थे, जिसमें से 16 नामी फार्मा कंपनियों में निर्मित 17 तरह की दवाइयां जांच में मानकों पर खरा नहीं उतर सकी हैं। इन दवाइयों के यह सैंपल सीडीएससीओ हैदराबाद, बद्दी, चेन्नई, कोलकाता ,मुंबई, इंदौर, अरुणाचल प्रदेश ने भरे थे।  उधर इस बाबत राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाहा ने बताया कि दवा उद्योगों को  नोटिस जारी कर दिया गया है तथा उन्हें दवाओं का पूरा बैच बाजार से हटाने को कहा गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App