बेरोजगारी भत्ते के लिए 150 करोड़ से खिले बाली

By: Mar 11th, 2017 12:01 am

कांगड़ा   —  बजट में बेरोजगारी भत्ते के लिए 150 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ जगह देने पर परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से शुरू से इसके लिए प्रतिबद्ध थे। यह प्रयास राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सारोकार से जुड़े थे। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं पार्टी का बेरोजगार वर्ग की तरफ  से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 1000 रुपए प्रतिमाह एवं शारीरिक रूप से अक्षम बेरोजगारों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह का प्रावधान रखा गया है। उम्मीद है कि यह भत्ता गरीब परिवारों से संबंधित बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाएं आदि के लिए मासिक पत्रिका लगाने, इंटरनेट इस्तेमाल करने या टेस्ट देने के लिए ट्रैवलिंग आदि में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि भत्ता देना बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग में तय किया गया है कि अगले तीन महीने के अंदर 4000 बस परमिट बेरोजगारों को बस रूटों के दिए जाएंगे। अन्य प्रावधानों के साथ विभाग जल्द ही नीतियां लेकर आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App