भोरंज उपचुनाव में सिर-धड़ की बाजी

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  भोरंज उपचुनाव अब एक चुनाव क्षेत्र का सियासी दंगल न रहकर दोनों बड़े दलों के लिए एक ऐसी चुनौती बन चुका है, जिसे भेदने के लिए भाजपा फुर्सत के साथ उत्साह में लड़ रही है, जबकि कांग्रेस पंजाब की सियासी फिजाओं को इस उपचुनाव में मोड़ने के लिए पूरी सरकारी ताकत झोंकने को तैयार हो चुकी है। गुरुवार को ही सरकार के सभी मंत्री, विधायक, बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, यहां तक कि पूर्व मंत्री व संगठन के करीबन सभी नेता पंचायत स्तर पर तैनात कर दिए गए हैं। जाहिर सी बात है कि मिशन रिपीट के लिए कांग्रेस जो दम भर रही है, उससे पूर्व भोरंज का यह उपचुनाव उसके लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं। भाजपा के पास चार राज्यों की चुनावी जीत का उत्साह है। विपक्ष फुर्सत के लम्हों में पूरा वक्त इस उपचुनाव के लिए दे रहा है। हालांकि कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है, मगर सरकारी कामकाज के चलते दिक्कतें जरूर पेश आ रही हैं। इस उपचुनाव की हार-जीत प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए ही नहीं, शिमला में मिनी एसेंबली के नाम से चर्चित रहने वाले नगर निगम चुनावों के लिए भी ट्रेंड सेट कर सकती है। शिमला में पहाड़ के लोग ही नहीं, पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोग रहते हैं। एक हिस्से की सियासी हलचल राजधानी को झकझोरती है। यही वजह है कि दोनों दल उस ट्रेंड को अपने हक में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, जो आगे की सियासत की कहानी लिखेगा। शायद यह पहला मौका है कि कांग्रेस व सरकार ने किसी उपचुनाव को जीतने के लिए इतनी बड़ी ताकत झोंक दी हो। सरकार व संगठन के लिए एक दिक्कत यह भी दिख रही है कि मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम वर्ष है, जिसमें बहुत कुछ दाव पर लगता है। बहरहाल, भाजपा के अभेद्य कहे जाने वाले इस गढ़ में यदि वीरभद्र सिंह हाथ को मजबूत करके बाहर निकलते हैं, तो भाजपा में कई बड़े उल्ट फेर देखने को मिलेंगे।

क्या आएंगे बड़े सियासी सितारे!

अभी तक के उपचुनावों का इतिहास रहा है कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में कोई बड़े केंद्रीय नेता प्रचार के लिए नहीं उतारे जाते रहे हैं। इस उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रतिपक्ष के नेता प्रो. धूमल बतौर स्टार प्रचारक ताकत झोंक रहे हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस यहां बड़े नेताओं को अंतिम चरण में उतारने की तैयारी कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App