मणिकर्ण में जल्द लौटेगी रौनक

By: Mar 28th, 2017 12:05 am

भुंतर —  जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में करीब चार माह से छाई मंदी जल्द छंटने वाली है। गर्मी की धीमी दस्तक से जिला का तापमान बढ़ने लगा है। पार्वती घाटी के बंद पड़े पर्यटन कारोबार का भी आगाज होने की आस दिखने लगी है। नवरात्र के साथ आरंभ होने वाले घाटी के पर्यटन सीजन के आगाज को लेकर कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। इस बार घाटी में खूब हिमपात हुआ है, जिसने ट्रैकिंग के मशहूर घाटी के कारोबार को ठप करवा रखा है। बता दें कि पार्वती घाटी में हिमपात के बाद सड़क-बिजली और अन्य समस्याएं कारोबारियों और सैलानियों को सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। सुविधाएं न मिलने से सर्दियों में सैलानी घाटी की ओर रुख नहीं करता है और अप्रैल-मई के बाद ही मणिकर्ण जाने की योजना बनाता है। इससे स्थानीय कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। उधर, स्थानीय कारोबारियों के अनुसार सैलानियों की ही घाटी में जल्द ही संख्या बढ़ने की आस है। घाटी के कारोबारियों सुनील कुमार, संदीप शर्मा, गोकुल चंद व चंदे राम ने बताया कि मणिकर्ण में साल के चार से पांच माह तक शून्य पर्यटन कारोबार कई बार होता है, जिससे उन्हें खासा नुकसान होता है। बर्फ गिरने के बाद यहां पर कई दिनों तक बिजली की समस्या रहती है व सड़कें भी बंद हो जाती हैं। उधर, पार्वती घाटी होटल एसोसिएशन के प्रधान किशन ठाकुर का कहना है कि सर्दियों के समाप्त होने के बाद  समर सीजन का आगाज होने जा रहा है और इसको लेकर कारोबारियों में उत्साह है।

बरुआ में किसानों-बागबानों को टिप्स

मनाली  – मनाली की उझी घाटी में बागबानों के लिए बरुआ में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। फलोत्पादन मंडल कुल्लू  की ओर से आयोजित इस जागरूकता शिविर में दर्जनों बागबानों ने भाग लिया। शिविर में बागबानों को सेब की उम्दा फसल की जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त उपनिदेशक क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान केंद्र नौणी सोलन जयंत कुमार ने विभिन्न विषयों पर बागबानों को जानकारी दी। नौणी से ही सेवानिवृत्त बागबानी अधिकारी डाक्टर जेपी शर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक  किया। इससे पहले फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बागबान प्रूनिंग को गंभीरता से लें। बुरुआ के प्रधान किशन ठाकुर ने जागरूकता शिविर लगाने के लिए फलोत्पादक मंडल का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App