मनाली में एंट्री… कैमरा खुद नोट करेगा आती गाड़ी का नंबर

By: Mar 30th, 2017 12:05 am

मनाली —  पर्यटन नगरी मनाली में आने वाले हर वाहन पर अब पुलिस कैमरे के माध्यम से निगरानी करेगी। पुलिस ने एएनपीआर के चार आधुनिक कैमरे चारों दिशाओं में लगा दिए हैं। ये आधुनिक कैमरे शहर में आने वाले हर वाहन के नंबर समय सहित अपने आप नोट कर लेंगे। अब गुनाहगार पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। हालांकि इससे पहले भी मनाली शहर सहित गुलाबा बैरियर तक पुलिस ने 36 कैमरे लगाए हुए हैं, जो आने जाने वाले वाहनों की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन ये चार कैमरे हर वाहन की गिनती भी करेंगे और वाहन का नंबर भी नोट करेंगे। जहां-जहां इन कैमरों को लगाया गया है वहां पर स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं, ताकि वाहन की गति नियंत्रित हो सके और उसका नंबर भी सही ढंग से नोट किया जा सके। पुलिस ने कुल्लू से मनाली की ओर आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने को एक कैमरा आईबैक्स चौक पर लगाया है, जबकि दूसरा रोहतांग की ओर से मनाली आने वाले वाहनों के लिए पुल के पास और दो कैमरे नेहरू चौक पर लगाए गए हैं। इन कैमरों के लग जाने से अपराध करने वाला व्यक्ति आसानी से पकड़ में आ जाएगा। मनाली डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने चारों दिशाओं में चार कैमरे लगा दिए हैं, ताकि शहर में प्रवेश करने और शहर से बाहर जाने वाले वाहन पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने बताया कि ये कैमरे आधुनिक है और समय के साथ वाहनों के नंबर भी नोट करेंगे। उन्होंने बताया कि गुलाबा बैरियर सहित मनाली शहर में पहले भी 36 कैमरे लगाए गए हैं लेकिन ये चार कैमरे आधुनिक तकनीक के हैं, जिनका पुलिस को पूरा लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App