मौसम की करवट ने ठंडा किया शिमला

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsशिमला – जिला शिमला में एक सप्ताह तक चटक धूप खिलने के बाद मंगलवार को मौसम के मिजाज बदले दिखे। मौसम में आई करवट से जिला में फिर से ठंडक का एहसास दिखा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी जिला शिमला के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी, जबकि जिला में तीन मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा। राजधानी शिमला सहित जिला के अन्य क्षेत्रों में मंगलवार  सुबह से मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादल छाए रहे। हालांकि दिन के समय हल्की धूप भी खिली, मगर ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का प्रकोप बना रहा। मंगलवार को राजधनी शिमला का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

किसान-बागबानों के खिले चेहरे

मौसम में बदले मिजाज को देखकर किसान व बागबानों के चेहरे खिल गए हैं। बागबानों ने बागीचों में नए पौधे लगाए हैं, वहीं खेतों में फसलों की बिजाई की गई है। ऐसे में बारिश पौधों व फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी। विभाग ने जिला में तीन मार्च तक कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App