यूएन में पाक की फजीहत

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर)

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को आतंकवाद का अड्डा करार देते हुए जो खरी-खरी सुनाई, उसे देखकर बेहद संतुष्टि हुई। उस वक्तव्य के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि बगलें झांकते दिखे। इस दौरान पाकपरस्त आतंकवाद को एक नई संज्ञा देते हुए उसे उग्रवाद की मंडी करार दिया है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान की किसी अंतरराष्ट्रीय मंच से फजीहत हुई हो। पाकिस्तान भी अपनी फितरत के अधीन होकर हर बार बेशर्मी पर उतरने से नहीं कतराता। आतंकवाद को एक नीति के तहत इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान अब तक कितना ही खून भारतीय सरजमीं पर बहा चुका है। इसके जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को भी हर वर्ष बड़ा नुकसान झेलना पड़ता रहा है। आज जब विभिन्न देशों में विकास ही होड़ मची हुई है, आखिर पाकिस्तान किस सोच के साथ आगे बढ़ रहा है ?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App