राज्य सरकार के साथ काम करेगा सीआईआई

By: Mar 14th, 2017 12:05 am

बीबीएन – भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) स्टेट काउंसिल के वार्षिक सम्मेलन के दौरान सीआईआई बिल्डिंग हिमाचल प्रदेश फॉर बेटर टुमारो विषय पर सत्र का आयोजन किया। जिसे उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित उद्योग जगत की नामी हस्तियों, शिक्षाविदों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने संबोधित किया। सत्र का केंद्र बिंदु रोजगार तथा उद्यमिता रहा। इस दौरान वक्ताओं ने हाइड्रो, टूरिज्म तथा हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाओं का जिक्रकरते हुए युवा उद्यमियों को इन क्षेत्रों में प्रयास करने का आह्वान किया। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक विकास की दिशा में प्रदेश सरकार अपने स्तर पर सर्वोत्तम प्रयास कर रही है, प्रदेश सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग राज्य में स्थापित हो तथा रोजगार के अवसर पैदा करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना भी शुरू की है, जिसके तहत नए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार में फाइनेंस एंड प्लानिंग विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डा. श्रीकांत बाल्दी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सोच के तरीके में बदलाव लाना होगा और नौकरी के स्थान पर उद्यमिता की ओर सोचना आरंभ करना होगा। हाइड्रो, टूरिज्म तथा हॉर्टिकल्चर ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें रोजगार तथा उद्यमिता के मामले में हिमाचल प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार अपने स्तर पर सर्वोत्तम प्रयास कर रही है कि राज्य में और अधिक रोजगार सृजित हों तथा युवाओं को कौशल प्रदान करना राज्य सरकार की सबसे अधिक प्राथमिकता की सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में कौशल विकास तथा उद्यमिता के लिए पर्याप्त फंड की व्यवस्था की है। उद्योग श्रम तथा रोजगार विभाग के प्रधान सचिव आरडी धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने वित्त बाधाएं होने के बावजूद भी स्टार्टअप स्कीम के तहत बेहतर वित्त प्रावधान किए हैं, जिनके तहत कम ब्याज, ब्याज माफी व अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सीआईआई हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजय खुराना ने सत्र के समापन अवसर पर स्टार्टअप के लिए नई पॉलिसी लाने पर सरकार को बधाई दी और कहा कि यह नई पालिसी बढ़ते उद्यमियों के लिए बेहद मद्दगार साबित होगी। उन्होंने दोहराया कि सीआईआई राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App