राधा-कृष्ण के भजनों पर झूमे भक्त

By: Mar 15th, 2017 12:05 am

मैहतपुर —  रंगों के त्योहार होली के पावन मौके पर रायपुर सहोड़ा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्रीराधाकृष्ण के भजनों पर खूब गुलाल उड़ा। कृष्ण भक्तों ने राधाकृष्ण के भजनों पर नाच गाकर पर्व को मनाया। होली का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा का प्रिय पर्व है, इसलिए होली पर्व को श्रीकृष्ण राधा के साथ जोड़कर मनाए जाने का प्रचलन है। शिव मंदिर महिला संकीर्तन मंडली की मोहनी देवी, सुनीता, पूजा व दया सहित अन्य महिलाओं ने श्रीकृष्ण राधा के भजन गाकर खूब गुलाल उड़ाया। पूरी तरह से श्रीकृष्ण राधा के रंग में रंगी इन महिलाओं ने भगवान कृष्ण राधा को रंग लगाने के बाद एक-दूसरे पर रंग फेंका तथा भक्ति रंग की बौछार की। स्थानीय शिव मंदिर प्रबंधक आचार्य निरंजन शास्त्री ने कहा कि होली पर्व आपसी द्वेष भाव को त्यागकर प्रेम एवं स्नेह की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। रंगों के इस पर्व होली पर छोटे बच्चों में भानव, भावेश, भार्गव, भोलू, सूर्यांश, पावनी, आयूष, तुषार, आदित्य व परम सहित ने खूब गुलाल उड़ाया। होली के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App