राष्ट्रपति को झटका ओबामाकेयर बरकरार

By: Mar 26th, 2017 12:02 am

वाशिंगटन— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए हैल्थकेयर बिल को हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव में पारित नहीं करवा पाने को लेकर निराशा जाहिर की है। वह ओबामाकेयर को निरस्त कर उसकी जगह नया विधेयक लाना चाहते थे। हालांकि, हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव में मिले कम वोटों की वजह से विधयेक पारित नहीं हो सका। हाउस के अध्यक्ष पॉल रेयान नए बिल को पारित कराने के लिए बहुमत नहीं जुटा पाए। विधेयक के पक्ष में पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाने की वजह से राष्ट्रपति ने अपने रिपब्लिकन साथियों को अल्टीमेटम जारी किया है। बता दें कि अमरीका का हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव या प्रतिनिधि सभा भारत की लोकसभा की तरह है। यहां कुल 435 सदस्य हैं। इस सभा में रिपब्लिकन पार्टी 235 सदस्य के साथ बहुमत में है। अपने ही कुछ सांसदों के विरोध के कारण रिपब्लिकन पार्टी इस विधेयक को पारित कराने के लिए 215 वोट नहीं जुटा पाई। वहीं, हार के अपमान से बचने के लिए रेयान ने अफोर्डबल केयर एक्ट (ओबामाकेयर) पर वोट कराने का कदम वापस ले लिया। विधेयक पारित नहीं होने का दोष विपक्ष पर लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अब ओबामाकेयर बना रहने जा रहा है और लोगों को अपने बीमा प्रीमियम में एकाएक इजाफा देखने को मिलेगा। ट्रंप ने कहा कि यह होने जा रहा है। आप इसमें कोई मदद नहीं कर सकते। खराब चीजें होने जा रही हैं। आप इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। मैं इस बात को डेढ़ साल से ज्यादा समय से कह रहा हूं। यह योजना टिकाऊ नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App