लाहुल में फंसे कुल्लू के छात्र

By: Mar 14th, 2017 12:05 am

केलांग  —  जिला लाहुल-स्पीति के लिए  पिछले एक सप्ताह से मौसम खराब होने के चलते उड़ान न होने के कारण से यहां लाहुल में फंसे छात्र परेशान हो चुके हैं। उड़ान न होने के चलते कुल्लू में पढ़ने वाले यह छात्र केवल उड़ान के होने का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों के अभिभावकों की मानें तो इस बार लाहुल के लिए उड़ान समय पर नहीं हो रही है, जिस कारण से लाहुलवासियों को काफी अधिक दिक्कत झेलनी पड़ी है। वहीं, एक सप्ताह से मौसम खराब होने के बाद अब उड़ान न होने के चलते कुल्लू में पढ़ने वाले अनेक छात्र लाहुल में घरों में फंस गए हैं। अब केवल मौसम साफ होते ही उड़ान के होने का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय केलांग के निवासी अनिल सगहल की माने कई छात्र यहां पर फंसे हुए हैं। जो कि कुल्लू नवोदय स्कूल सहित कालेजों में पढ़ते हैं। मौसम खराब होने के बाद से लाहुल के लिए एक भी उड़ान नहीं हो पाई है, लेकिन रविवार को मौसम साफ होते ही अब लाहुलवासियों की उम्मीद बढ़ी है कि लाहुल के लिए जल्द उड़ान होगी, ताकि बच्चे समय पर शिक्षा संस्थानों तक पहुंच सके। वहीं, लाहुल जाने वाले अभी भी कुल्लू में सैकड़ों यात्री है। जिन्होंने आवेदन तो कर रखा है, लेकिन उड़ान न होने के चलते अब सभी कुल्लू में भी फंसे हुए है। उधर,  रविवार को हालांकि जिला कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति में मौसम साफ रहा। यहां बर्फबारी के बीच घरों के आंगन में ही बच्चों ने होली खेलने का आनंद लिया। गौर रहे कि जिला लाहुल-स्पीति में फागली उत्सव अन्य त्योहारों के  मुकाबले में धूमधाम के साथ  मनाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App