लिदबड़ में 16 महिला पहलवान

By: Mar 27th, 2017 12:01 am

नगरोटा बगवां  –  नगरोटा बगवां में 31 हजार रुपए की माली के लिए सोमवार को महादंगल होगा। पहली बार महिला कुश्ती में अपने जौहर दिखाने के लिए रविवार तक ही 16 महिला पहलवानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। मेले में पुरुष पहलवानों के ही बराबर महिला विजेता पहलवानों को भी समान राशि के पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि इस बार लिदबड़ मातृशक्ति-लिदबड़ केसरी तथा लिदबड़ कुमार के खिताब भी बांटे जाएंगे । मेले के अंतिम दिन सोमवार को स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली विजेताओं को नवाजेंगे। उधर, रविवार को मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ कांगड़ा की एसडीएम श्वेता बनिक ने किया। इस मौके पर डीएसओ धर्मसाला के एनआईएस रणबीर पठानिया, डा. संजीव यादव तथा वीरेंद्र चंद्र कोच ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस दौरान स्थानीय तहसीलदार नरेश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया, सुभाष कुमार तथा सुशील धीमान भी मौजूद रहे। मेले में बाल विकास परियोजना के तहत भी विभाग ने प्रदर्शनी लगाई। कांगड़े दी मुन्नी अभियान की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।  परिवहन निगम ने भी मेले में विशेष स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा लोगों के रियायती सिल्वर, स्मार्ट, ग्रीन तथा सम्मान कार्ड भी बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App