शौचालय की रिपोर्ट दें पंचायत प्रतिनिधि

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

कंडाघाट – विकास खंड कंडाघाट में एक से आठ मार्च तक मनाए जा रहे स्वच्छ शक्ति सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को खंड स्तरीय बैठक ब्लॉक कंडाघाट के सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम विकास आयोजिका सतिंदर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान समस्त महिला प्रधानों, महिला मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों को बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा ने स्वच्छ शक्ति सप्ताह में जो गतिविधियां की जाएंगी, उसकी जानकारी दी गई व साथ  बीडीओ कंडाघाट ललित दुल्टा ने बैठक में आए सभी को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर निर्मित शौचालय का सभी प्रयोग करें व साथ में लोगों को सूखे गड्ढों का निर्माण व वर्मी कंपोस्ट बारे घर-घर जाकर जानकारी दें। बैठक के दौरान ललित दुल्टा ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने पंचायतांे मैं जाकर यह भी देखें कि जिन लोगों ने अभी तक शौचालय नहीं बनाए हैं, उनकी रिपोर्ट हमें बताएं, साथ ही जिन लोगों ने शौचालय घर में बनाए है, उसके बावजूद वह खुले में शौच कर रहे है, उन्हें घर में बने शौचालय में शौच करने को कहा जाए। इस बैठक में 11 पंचायतों की महिला प्रधानों जिनमें क्वारग की प्रधान आरती शांडिल, सायरी की प्रधान अंजु राठौर, बीशा की सीता, ममलीग की द्रौपदी, हिन्नर की निशा, दंघील की लज्जावती, छावशा की अंजु देवी, बाशा की निशा, नगाली की कलावती, सतड़ोल की सुखदेई व कनैर की कमलेश सहित महिला मंडलों में ढमयारी, धरया, शगलयाणा, कानों, कीण, धाटन, गौडा व  स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App