श्मशानघाट-तालाब पर खर्च होंगे साढ़े 56 लाख

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

बैजनाथ – शिव मंदिर बैजनाथ एवं महाकालेश्वर मंदिर महाकाल के ट्रस्ट के सरकारी गैर सरकारी सदस्यों की बैठक मंदिर न्यास सहायक आयुक्त एवं एसडीएम सुनैना शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बैजनाथ मंदिर के ट्रस्टी सुरेश, रमेश चड्डा, जीडी अवस्थी, मुलख राज मेहता, बलदेव नंदा, इंद्र नंदा, मिलाप राणा एवं महाकाल के रमेश शर्मा, रमेश उपाध्याय, नरेश विलायती राणा, मंदिर सहायक अधिकारी सुरेश कुमार मौजूद थे। इस मौके पर जहां वर्ष 2016 की आय-व्यय का विवरण दोनों मंदिरों का प्रस्तुत किया, वहीं वर्ष 2017 के लिए अनुमानित बजट भी पास किया गया। एसडीएम सुनैना शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर बैजनाथ, राधा कृष्ण मंदिर एवं विभिन्न स्रोतों से मंदिर को कुल एक करोड़ तीन लाख की आमदनी हुई व पिछली राशि को मिलाया जाए तो दो करोड़ 52 लाख 67 हजार मंदिर के पास है, जबकि मंदिर कर्मचारी पुजारियों का हिस्सा लंगर गोसदन कुल खर्चा 54 लाख 95 हजार को हुआ, जबकि 707 ग्राम सोना, 56 किलो चांदी भी पड़ी है, जबकि  2017 वर्ष के लिए बजट पारित किया गया, जिसमें अनुमानित आय दो करोड़ 98 लाख 30 हजार व संभावित व्यय 98 लाख 41 हजार का है, जबकि वर्ष 2017 में खीर गंगा घाट की मरम्मत क्षतिग्रस्त कैनोपी, सामुदायिक भवन, स्कूल के साथ गेट निर्माण बगैरा पर 21 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया, जबकि महाकाल मंदिर से वर्ष 2016 में 54 लाख चढ़ावा पिछली कुल आमदनी एक करोड़ 95 लाख, जबकि 25 लाख 94 हजार खर्च, वहीं 2017 के लिए श्मशानघाट, तालाब मरम्मत, शौचालय मरम्मत बगैरा के लिए 56 लाख 50 हजार का बजट पारित किया, जबकि कुल आए पिछले वर्षों की डालकर एक करोड़ 49 लाख 24 हजार दर्शाई गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App